विद्या कुंज इंटरनेशनल स्कूल एवं किडजी प्रीस्कूल का वार्षिक उत्सव गरिमामय माहौल में संपन्न
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, रामायण मंचन और प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान के साथ आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न

सेंधवा। विद्या कुंज इंटरनेशनल स्कूल एवं किडजी प्रीस्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन बड़े ही उत्साह और गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कला की देवी सरस्वती के पूजन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके पश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य और गीतों से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया।
बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
नन्हे कलाकारों की मासूम अदाओं और आत्मविश्वास ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राधा-कृष्ण की रासलीला की नाटकीय प्रस्तुति ने प्रेम की अनुपम छटा बिखेरी। इसके साथ ही मैजिक डांस, ट्रेंडिंग रील्स, हिप-हॉप डांस, बॉलीवुड आधारित मंजूलिका डांस और सोलो डांस प्रस्तुतियों ने युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया। देश की विविध संस्कृति को दर्शाते हुए महाराष्ट्र की मछुआरा संस्कृति के प्रतीक कोली नृत्य को भी खूब सराहा गया।
रामायण मंचन रहा मुख्य आकर्षण
वार्षिक उत्सव का मुख्य आकर्षण जीवन मूल्यों और धार्मिक आस्था से परिपूर्ण रामायण की प्रस्तुति रही। कलाकारों की सशक्त अभिनय क्षमता, प्रभावशाली संवाद, भाव-भंगिमाएं और मंच सज्जा ने दर्शकों को भाव-विभोर और मंत्रमुग्ध कर दिया।

वार्षिक रिपोर्ट और सम्मान समारोह
इस अवसर पर विद्यालय की उपप्राचार्या श्रीमती मीनल राय, प्री-प्राइमरी कोर्डिनेटर श्रीमती दीपाली शिंदे, किडजी कोर्डिनेटर श्रीमती कविता जैन द्वारा विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों और उपलब्धियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। साथ ही आगामी वर्ष की कार्ययोजना की जानकारी भी दी गई। शैक्षणिक सत्र में विभिन्न शैक्षिक और साहित्यिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
संचालन और उपस्थिति
कार्यक्रम का सफल, प्रभावशाली और अनुशासित संचालन सुश्री श्रेया शर्मा, विशाखा विश्वकर्मा, अंजलि जोशी द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने रोचक संचालन से आयोजन को और आकर्षक बना दिया। इस अवसर पर किडजी प्रीस्कूल एवं विद्या कुंज इंटरनेशनल स्कूल के अभिभावकों के साथ विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, प्रबंधकगण और शहर के अनेक प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।




