खरगोन-बड़वानीसेंधवा
सेंधवा। वरला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो युवकों से हथियार बरामद

सेंधवा। रमन बोरखड़े। वरला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेंधवा रोड पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों से दो पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि हथियारों की खरीद और उपयोग से जुड़े सुराग मिल सकें।
मुखबिर की सूचना पर दबिश
वरला पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक उमटी से सेंधवा की ओर हथियार लेकर जा रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सेंधवा रोड पर दोनों को पकड़ा। उनके पास से दो पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 42,000 रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी और पूछताछ
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनुज पिता राकेश राजावत, उम्र 22 वर्ष, निवासी प्लॉट नंबर 10, नरसिया नगर, जिला जयपुर, राजस्थान और सुमित पिता कैलाश, उम्र 21 वर्ष, निवासी जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर ही तलाशी और पंचनामा की कार्रवाई की।