पटवारी का खरगोन में तीखा बयान: मंत्री विजयवर्गीय की मानसिक स्थिति पर कांग्रेस का पलटवार

खरगोन में कांग्रेस की रैली और किसान सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए। विवादित बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनाज मंडी परिसर में मंत्री का पुतला फूंका और सरकार को किसान मुद्दों पर घेरा।
खरगोन में शुक्रवार को आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ रैली और किसान सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राहुल और प्रियंका गांधी से जुड़े बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मोहन सरकार अपने मंत्री का दिमागी इलाज कराए। यदि सरकार इलाज नहीं करवा पा रही है, तो कांग्रेस चंदा इकट्ठा कर अमेरिका में इलाज कराने को तैयार है।
मुख्यमंत्री बनने के सपनों पर कटाक्ष
पटवारी ने कहा कि विजयवर्गीय की उम्र 70 साल हो चुकी है और वे पिछले 20 साल से मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान के बाद उन्हें लगा था कि उनके सपने पूरे होंगे, लेकिन डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बन जाने से उनका सपना अधूरा रह गया। पटवारी ने कार्यकर्ताओं से प्रदेशभर में मंत्री का पुतला फूंकने का आग्रह किया।
सभा समाप्त होने के बाद अनाज मंडी परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला फूंका। पटवारी ने किसानों को फसल के कम दाम मिलने और लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए न मिलने के मुद्दे पर सरकार को घेरा।
अन्य नेताओं के आरोप
पूर्व विधायक रवि जोशी ने क्रांति सूर्य टंट्या भील यूनिवर्सिटी में सुविधाओं की कमी और मेडिकल कॉलेज के निर्माण में देरी पर सरकार को आड़े हाथ लिया।