भोपाल: उमा भारती पहुंचीं बीजेपी कार्यालय
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से की बैठक।

भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात की। बैठक में गौ संरक्षण, संवर्धन और सरकार की संबंधित योजनाओं पर चर्चा हुई। बातचीत में संगठन, सरकार और समाज की संयुक्त भूमिका पर भी विचार किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मंगलवार को भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात की। कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने कहा कि वे अपने भाई और प्रदेश अध्यक्ष से मिलने आई हैं और उन्हें कार्यालय आकर खुशी हुई। उमा भारती ने यह भी उल्लेख किया कि वे पहले भी समय–समय पर कार्यालय आती रही हैं और संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा करती रही हैं। उन्होंने इस मुलाकात को स्वाभाविक और संगठनात्मक संवाद की निरंतर प्रक्रिया बताया। मुलाकात के दौरान उमा भारती ने बताया कि बातचीत का मुख्य विषय गाय का संरक्षण और संवर्धन रहा। उन्होंने कहा कि संगठन, सरकार और समाज मिलकर गौसंवर्धन को मजबूत करने की दिशा में काम करेगा। उनके अनुसार, गाय आधारित योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं और इस दिशा में आगे और पहल की जरूरत है। उन्होंने गौ संरक्षण को सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए इसे प्रदेश की प्राथमिकताओं में शामिल करने पर जोर दिया।
बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार गौ पालन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं को संगठन की ओर से पूर्ण समर्थन मिलेगा और गौ संरक्षण को लेकर किए जा रहे कार्यों को और मजबूत किया जाएगा। खंडेलवाल के अनुसार, प्रदेश में इस विषय पर सकारात्मक माहौल है और पार्टी नेतृत्व इस दिशा में निरंतर सक्रिय है। उन्होंने विश्वास जताया कि संगठन और सरकार मिलकर इस क्षेत्र में और बेहतर परिणाम देंगे।



