खरगोन पुलिस ने 2.5 किलो गांजा तस्कर को धर दबोचा, आरोपी के कब्जे से बरामद बाइक और गांजा, पहले से चार केस दर्ज

खरगोन जिले के बलकवाड़ा क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को 2.5 किलो गांजा तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी भुरु पिता दिदार खान के कब्जे से तस्करी में इस्तेमाल बाइक और बरामद गांजे की कीमत 20 हजार रुपए आंकी गई।
गांजा तस्कर गिरफ्तार, पांचवां एनडीपीएस प्रकरण दर्ज
खरगोन जिले के बलकवाड़ा क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को 55 वर्षीय भुरु पिता दिदार खान को गांजा तस्करी करते हुए पकड़ लिया। आरोपी बलखड़ का निवासी है। उसके कब्जे से 2 किलो 50 ग्राम गांजा और तस्करी में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई। बरामद गांजे की कीमत 20 हजार रुपए आंकी गई।
भुरु खान गुंडा सूची में शामिल है। एनडीपीएस एक्ट के तहत यह उसके खिलाफ पांचवां प्रकरण है। आरोपी पर पहले से चार मामले दर्ज हैं।
पुलिस को मिली सूचना, आरोपी की हुई गिरफ्तारी
थाना प्रभारी रितेश यादव ने बताया कि भोपालपुरा बैड़ी स्थित भैरवान बाबा मंदिर के पीछे एक व्यक्ति के बाइक से गांजा की थैली रखकर इंतजार करने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से गांजा बरामद हुआ।
अभियोजन के तहत आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत कार्रवाई की गई और उसे जेल भेज दिया गया।