अंतरराज्यीय हथियार तस्करी का भंडाफोड़, 1.15 लाख के अवैध हथियार जब्त, वरला पुलिस ने पकड़ा हथियार तस्कर, 8 फायर आर्म्स जब्त
वरला पुलिस ने घेंगाव–उमर्टी रोड पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा, 5 जिंदा कारतूस भी बरामद

बड़वानी जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वरला पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से आठ फायर आर्म्स और पांच जिंदा कारतूस जब्त किए गए। मामले में आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
अवैध हथियारों के विरुद्ध सख्त अभियान
पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण जोन इंदौर के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों, विशेषकर अवैध हथियार, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर एवं एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में थाना वरला पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली।
घटना का विवरण
थाना प्रभारी निरीक्षक नारायण रावल के नेतृत्व में अवैध हथियारों के विरुद्ध मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था। 09.01.2026 को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम उमर्टी से हथियार खरीदकर घेंगाव की ओर जा रहा है और उसके बैग में अवैध हथियार हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेंगाव–उमर्टी रोड पर घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम स्मित पिता बालु सिंदे, उम्र 35 वर्ष, निवासी उल्हासनगर, कल्याण, महाराष्ट्र बताया।

जब्ती की कार्रवाई
आरोपी के बैग की तलाशी में 02 नग हाथ से बनी देशी पिस्टल, 06 नग 12 बोर हाथ से बने देशी कट्टे और 05 नग जिंदा कारतूस बरामद किए गए। सभी हथियार पंचों के समक्ष विधिवत जब्त किए गए। आरोपी के विरुद्ध धारा 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया है। जब्त हथियारों की आपूर्ति और संभावित उपयोग को लेकर पृथक से पूछताछ कर विवेचना की जा रही है।

जब्त मशरूका का विवरण
02 नग देशी पिस्टल, अनुमानित कीमत ₹50,000/-।
06 नग देशी 12 बोर कट्टे, अनुमानित कीमत ₹60,000/-।
05 नग जिंदा कारतूस, अनुमानित कीमत ₹5,000/-।
कुल मशरूका कीमत ₹1,15,000/-।
विशेष भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक नारायण रावल, उनि रमेशचंद्र चौहान, सउनि मेहताब सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक 428 दीपक, आरक्षक 403 विपेसिंह, आरक्षक 150 राजवीर, आरक्षक चालक 556 सतीश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



