
जनोदय पंच। सेंधवा। सेंधवा शहर पुलिस ने ऑपरेशन हवालात के तहत कार्रवाई करते हुए दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर तीन स्थाई वारंट तामील किए हैं। दोनों वारंटी दावल बेड़ी सेंधवा के निवासी हैं, जिनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी थे।
जिला बड़वानी में पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर के निर्देश पर ऑपरेशन हवालात चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में लंबित फरार स्थाई वारंटियों, गिरफ्तारी वारंटियों, इनामी बदमाशों और जिला बदर आरोपियों की धरपकड़ के लिए सभी थाना प्रभारियों को विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए गए हैं।
विशेष टीम का गठन
थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा फरार स्थाई वारंटियों, फरारी वारंटियों और इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर के निर्देशन में तथा एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में की गई।
लंबित वारंटों की जानकारी एकत्रित
शहर थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम को थाने के लंबित स्थाई और फरारी वारंटियों की जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए गए। जांच में सामने आया कि थाना सेंधवा शहर के प्रकरण क्रमांक 221/2019 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, प्रकरण क्रमांक 468/2021 धारा 188 भादवि तथा प्रकरण क्रमांक 70/2021 धारा 294, 323, 506 भादवि में आरोपी लखन पिता सीताराम ठाकरे निवासी दावल बेड़ी सेंधवा माननीय न्यायालय की पेशी से फरार था, जिसके विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था।
दो वारंटी गिरफ्तार
पुलिस को सूचना मिली कि फरार स्थाई वारंटी सेंधवा क्षेत्र में आए हुए हैं। इसके बाद टीम ने दबिश देकर अशोक पिता महारू मोरे निवासी दावल बेड़ी सेंधवा के दो स्थाई वारंट तथा लखन पिता सीताराम ठाकरे निवासी दावल बेड़ी सेंधवा के एक स्थाई वारंट के तहत दोनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय सेंधवा में पेश कर वारंट तामील कराए गए।



