राष्ट्रीय
तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 की मौत – 8 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल

करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे भगदड़ मच गई। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 8 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं। तमिलनाडु सरकार ने घटना पर दुख जताया और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए।
अचानक मची भगदड़ से मचा हड़कंप
तमिलनाडु के करूर में विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम की रैली में शनिवार शाम भीड़ का दबाव बढ़ने से अफरातफरी मच गई। 9 साल की बच्ची के गुम होने की घोषणा के बाद लोग बेकाबू हो गए। अफरा-तफरी में कई लोग गिर पड़े और दम घुटने से मौतें हुईं।
राहत कार्य में जुटा प्रशासन
स्वास्थ्य मंत्री एम ए सुब्रमणियन ने बताया कि अब तक 36 मौतें हुई हैं और 58 लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
विजय का भाषण रोकना पड़ा
विजय ने मंच से लोगों को शांत रहने की अपील की, लेकिन भीड़ काबू में नहीं आई। उन्हें भाषण रोककर कार्यक्रम स्थल छोड़ना पड़ा। प्रशासन को 50 हजार लोगों के आने की उम्मीद थी, लेकिन 1.20 लाख लोग पहुंच गए।