INDORE NEWS इंदौर के हीरानगर में नवविवाहिता आत्महत्या मामला, पति गिरफ्तार,
एसीपी स्तर की जांच के बाद दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति-सास पर मामला दर्ज

इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज किया है। एसीपी स्तर की जांच के बाद पति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है।
इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय पायल जादम की 21 दिसंबर को जहर खाने से मौत हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एसीपी स्तर पर कराई गई। जांच में दहेज की मांग और प्रताड़ना के आरोप सामने आए।
पति गिरफ्तार, सास की तलाश
थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि जांच के बाद पति हेमप्रकाश जादम को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी मां आशा जादम घटना के बाद से फरार है। सास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
तीन साल पहले हुआ था विवाह
पुलिस जांच में सामने आया कि हेमप्रकाश जादम मूल रूप से सीधी जिले का निवासी है और मजदूरी का काम करता है। मृतका पायल जादम खंडवा की रहने वाली थी। दोनों का विवाह करीब तीन वर्ष पहले हुआ था और उनका डेढ़ साल का एक बेटा भी है।
पुलिस के अनुसार पति और सास द्वारा पायल को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। प्रताड़ना से परेशान होकर पायल ने जहर खा लिया। घटना के बाद कमरे की तलाशी में जहर की गोलियां बरामद की गईं।
पूछताछ जारी
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही फरार सास की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।



