सेंधवा: संविधान दिवस पर न्यायालय परिसर में उद्देशिका का वाचन और शपथ ग्रहण

सेंधवा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा समिति बड़वानी के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार जैन के निर्देश पर सेंधवा न्यायालय परिसर में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आदेश कुमार मालवीय के मार्गदर्शन में तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सेंधवा रश्मिना चतुर्वेदी, न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा शुभम मोदी, न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा सौम्या चौधरी, अभिभाषक संघ सेंधवा के सदस्य और न्यायालयीन कर्मचारियों द्वारा संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया और संविधान का पालन करने की शपथ ली गई।

कार्यक्रम में द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सेंधवा आदेश कुमार मालवीय, तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सेंधवा रश्मिना चतुर्वेदी, न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा शुभम मोदी, न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा सौम्या चौधरी, अभिभाषक संघ सेंधवा के सदस्य और न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे



