मानपुर में मुंबई-आगरा फोरलेन पर दो ट्रकों में भीषण आग, यातायात पूरी तरह ठप, आग की लपटें एक किमी दूर तक दिखीं, पुलिस जांच में जुटी
एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने पाया आग पर काबू

मानपुर | इंदौर के समीप मानपुर क्षेत्र में मुंबई-आगरा फोरलेन पर सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे खड़े दो ट्रकों में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुएं का घना गुबार एक किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे फोरलेन पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
घटना के बाद कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहगीरों और आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया।
ट्रक चालक राकेश ने बताया कि वह मुंबई के भिवंडी इलाके से इंदौर के लिए केमिकल के डिब्बे लेकर निकला था। मानपुर में चाय पीने के लिए उसने वाहन रोका था। इसी दौरान ढाबे के एक कर्मचारी ने सूचना दी कि पास खड़े ट्रक में आग लग गई है। जब वह मौके पर पहुंचा, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। चालक के अनुसार, ट्रक में माल हाल ही में भरा गया था।
मानपुर थाना प्रभारी लोकेंद्र हीहोर के मुताबिक, आग की चपेट में पीछे खड़ा एक अन्य ट्रक भी आ गया, जिससे दोनों वाहन पूरी तरह आग का गोला बन गए। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मानपुर और महू की फायर ब्रिगेड टीमों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को धीरे-धीरे हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल कराई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दोनों ट्रकों को भारी नुकसान पहुंचा है।



