बड़वानी; मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना अंतर्गत कलेक्टर ने परिवार को दी 4 लाख रुपये की सहायता राशि

बड़वानी; कलेक्टर श्रीमति जयति सिंह ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत ग्राम वझर निवासी किसान श्री कुंवरसिंह पिता तेरसिंह की मृत्यु होने पर मृतक की वारिस पत्नी श्रीमती सुशीला बेवा कुंवरसिंह को सोमवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा।
उल्लेखनीय है कि ग्राम वझर निवासी श्री कुंवरसिंह की मृत्यु 2 दिसंबर 2025 को खेत में मक्का की फसल में खाद डालते समय विद्युत तार की चपेट में आने से हो गई थी। तहसीलदार निवाली और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पानसेमल की जाँच रिपोर्ट एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर घटना की पुष्टि होने के बाद, जिला कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने पीड़ित परिवार को 4,00,000 (चार लाख रुपये) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर चेक सौपा है। यह राशि मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना 2008 के प्रावधानों के तहत प्रदान की गई है, ताकि प्रभावित परिवार को आर्थिक संबल मिल सके।



