मुंबई: कटरीना कैफ ने न्यू बॉर्न बेबी संग मनाया पहला क्रिसमस, शेयर की फैमिली फोटो
मां बनने के बाद पहली बार सामने आई क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक, फैमिली फोटो पर फैंस की खास प्रतिक्रिया
क्रिसमस के अवसर पर एक लोकप्रिय अदाकारा ने अपने पहले पारिवारिक उत्सव की झलक साझा की है। तस्वीरों में घर के भीतर का सेलिब्रेशन और पारिवारिक माहौल नजर आया। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में आ गई और दर्शकों की उत्सुकता भी बढ़ी।
मुंबई। बी-टाउन की अदाकारा कटरीना कैफ भले ही इन दिनों लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन खास मौकों पर अपने निजी पलों की झलक साझा करना नहीं भूलतीं। क्रिसमस के मौके पर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों का इंतजार था, जिसे उन्होंने अब साझा कर दिया है।
न्यू बॉर्न बेबी संग पहला क्रिसमस
कटरीना कैफ इसी साल पहली बार मां बनी हैं और उन्होंने अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ पहला क्रिसमस सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर कैफ और कौशल परिवार एक साथ नजर आया। एक्ट्रेस ने अपने घर के भीतर के सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर साझा की है।
इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो साझा
न्यू मॉम कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां बनने के करीब डेढ़ महीने बाद पहला पोस्ट शेयर किया। तस्वीर में कटरीना कैफ के साथ उनके भाई, पति विक्की कौशल, और देवर सनी कौशल दिखाई दे रहे हैं।
फोटो में सभी कैजुअल आउटफिट में नजर आए। कटरीना कैफ को छोड़कर बाकी सभी ने सैंटा कैप पहनी हुई थी। नो-मेकअप और रेड ड्रेस में कटरीना कैफ के चेहरे पर मॉम ग्लो साफ नजर आया। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सभी को प्यार, खुशी और शांति… यह एक बहुत ही शानदार क्रिसमस है।”
फैंस की प्रतिक्रिया और डिमांड
तस्वीर सामने आने के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिलीं। जहां कई फैंस ने खुशी जाहिर की, वहीं कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में कमेंट बॉक्स में जूनियर कौशल की फोटो शेयर करने की डिमांड की। फैंस ने कपल के बेबी ब्वॉय की झलक देखने की इच्छा जताई।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल के बेबी ब्वॉय को अब करीब डेढ़ महीने हो चुके हैं। कपल ने 7 नवंबर को बेटे के जन्म की जानकारी साझा की थी, लेकिन अभी तक न तो उसका चेहरा सार्वजनिक किया गया है और न ही उसका नाम बताया गया है। ऐसे में फैंस पहली झलक का इंतजार कर रहे हैं।



