इंदौर में मेट्रो यात्रियों को मिलेगा क्यूआर कोड टिकट सिस्टम, इंदौर-भोपाल मेट्रो में दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर एएफसी सिस्टम
इंदौर और भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए एएफसी सिस्टम लागू करने को एमओयू साइन, मैन्युअल टिकट व्यवस्था होगी समाप्त

इंदौर और भोपाल मेट्रो में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत क्यूआर कोड और स्मार्ट कार्ड से टिकट की सुविधा मिलेगी। दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर यह व्यवस्था लागू की जाएगी।
एएफसी सिस्टम के लिए एमओयू साइन
इंदौर और भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) सिस्टम लागू करने को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच एमओयू साइन किया गया है। इसके लागू होने से यात्रियों को क्यूआर कोड और स्मार्ट कार्ड के जरिए टिकट लेने की सुविधा मिलेगी।
मैन्युअल टिकट से मिलेगी राहत
फिलहाल इंदौर और भोपाल दोनों शहरों में मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को मैन्युअल टिकट दिए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। एएफसी सिस्टम लागू होने के बाद टिकट काउंटर पर लगने वाली कतारें खत्म होंगी और यात्री सीधे मेट्रो में प्रवेश कर सकेंगे।
ठेका रद्द होने के बाद नई व्यवस्था
ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम के लिए पहले मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने तुर्किए की कंपनी एसिस इलेक्ट्रॉनिक को 186 करोड़ रुपए का ठेका दिया था। विरोध के बाद मेट्रो रेल ने कंपनी की सेवा लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद अब डीएमआरसी इंदौर और भोपाल मेट्रो के लिए एडवांस एएफसी सिस्टम स्थापित करेगा।
संपर्क रहित और सुरक्षित टिकट भुगतान
डीएमआरसी द्वारा स्थापित किया जाने वाला यह एएफसी सिस्टम सुरक्षित और संपर्क रहित किराया भुगतान की सुविधा देगा। मेट्रो प्रबंधन के अनुसार संबंधित विभाग को फाइल फॉरवर्ड कर दी गई है और यह सिस्टम जल्द लागू किया जाएगा।
अंडर ग्राउंड स्टेशन की तैयारी शुरू
इंदौर में रीगल तिराहा स्थित पुराने एसपी कार्यालय परिसर रानी सराय में मेट्रो के अंडर ग्राउंड स्टेशन के निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। अंडर ग्राउंड प्रोजेक्ट के लिए निर्धारित कंपनी ने परिसर में टिनशेड लगाने का काम शुरू कर दिया है। निर्माण कार्य के दौरान ऐतिहासिक इमारत को कोई नुकसान न पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।



