इंदौर: भेरूघाट में दर्दनाक हादसा, बस और कार खाई में गिरीं, चार की मौत, कई घायल
महू के सिमरोड के पास सोमवार रात हुआ दर्दनाक हादसा, प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया, घायलों को एमवाय अस्पताल भेजा गया।

इंदौर जिले के महू में सोमवार रात करीब 9.40 बजे सिमरोड के पास भेरूघाट पर यात्रियों से भरी बस और कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन नियंत्रण खोकर गहरी खाई में जा गिरे। इस हादसे में दो महिलाओं समेत चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए। हालांकि प्रशासन ने अब तक तीन मौतों की आधिकारिक पुष्टि की है।
बस में सवार थे 40 यात्री, नशे में था ड्राइवर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस ओंकारेश्वर से इंदौर की ओर जा रही थी। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। यात्रियों का कहना है कि बस ड्राइवर शराब के नशे में था और वाहन को तेज गति से चला रहा था। इसी दौरान सिमरोड के पास सामने से आ रही कार से बस की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद दोनों वाहन गहरी खाई में जा गिरे।
पुलिस और प्रशासन ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी। करीब 30 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। कई घायलों को बस के कांच तोड़कर बाहर निकालना पड़ा। रेस्क्यू टीम ने घायलों को इंदौर के एमवाय अस्पताल और महू के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
कलेक्टर शिवम वर्मा ने घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल एसडीएम महू को मौके पर भेजा और घायलों को बेहतर उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरी घटना की जांच के आदेश जारी किए हैं। घटना के बाद भेरूघाट क्षेत्र में देर रात तक पुलिस बल तैनात रहा।



