बड़वानी; कलेक्टर ने ठीकरी विकासखंड के शासकीय विद्यालय और छात्रावासों का किया निरीक्षण, मूलभूत सुविधाओं में सुधार एवं बेहतर व्यवस्थाएँ उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

बड़वानी; कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने मंगलवार को ठीकरी विकासखंड के अंजड़ में पीएम श्री एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय जनजातीय जूनियर एवं सीनियर बालक छात्रावास का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती सिंह ने सर्वप्रथम पीएम श्री एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अंजड़ का निरीक्षण कर विद्यालय परिसर के बेहतर रखरखाव और शैक्षणिक व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए साथ ही स्कूल परिसर की नियमित साफ-सफाई,पेंटिंग, क्रियाशील पेयजल, खेलकूद कोर्ट, क्रियाशील शौचालय एवं जर्जर निर्माण भवन आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए ।
इसके उपरान्त, कलेक्टर ने शासकीय जनजातीय जूनियर एवं सीनियर बालक छात्रावास, अंजड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में निवासरत छात्रों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं और छात्रावास परिसर के रखरखाव,साफ़ सफाई,स्पोर्ट कोर्ट निर्माण एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक को छात्रों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रावास का वातावरण ऐसा होना चाहिए जो छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करे।कलेक्टर श्रीमती सिंह ने स्पष्ट किया कि शिक्षा जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में हैं और इस क्षेत्र में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दिए गए निर्देशों का समय-सीमा में पालन सुनिश्चित करें और छात्रों को बेहतर भौतिक और शैक्षणिक वातावरण प्रदान करें।



