बड़वानी ने खंडवा को रोमांचक मुकावले में हराकर फाइनल में प्रवेश किया

जनोदय पंच। सेंधवा। आई डी सी ए के तत्वाधान मे इंदौर में आयोजीत अंतर जिला सीनियर क्रिकेट स्पर्धा के अंतर्गत आज खंडवा व बडवानी जिले की टीमो के मध्य दो दिवसीय सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमे खंडवा टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया खंडवा टीम ने पहले बेटिंग करते हुवे 62ओवर मे 232 रन बनाकर आल ऑउट हो गई जिसमें तमेश थडानी ने 57 रन, फैज ने 50 रन बनाये।
बड़वानी की ओर से जयंत गुर्जर ने 5 विकेट, प्रखर काग ने 2 विकेट लिए। बड़वानी टीम ने बैटिंग करते हुवे पहली पारी में 59 ओवर में 243 रन बनाकर आल ऑउट हो गई। बड़वानी की ओर से होश सूर्यवंशी ने 71 रन, विपिन सोलंकी ने 42 रन, अथर्व शाह ने 41 एवम जयंत गुर्जर ने 32 रन बनाये मैच के दूसरे दिन दूसरी पारी में खंडवा टीम ने बैटिंग करते हुवे 25 ओवर में 9 विकेट पर 172 रन बनाकर पारी घोषित की, बड़वानी टीम की ओर जयंत गुर्जर ने फिर से 5 विकट लिए एवम प्रखर काग ने 4 विकेट लिए, जबाब में बड़वानी टीम ने बल्लेबाजी करते हुवे 37ओवर में 5 विकेट खोकर 73 रन बनाये जिसमे राम पाटीदार ने नाबाद 24 रन बनाए ।

इस प्रकार समय समाप्त हो जाने से बड़वानी टीम ने पहली पारी की 11 रन की बडत के आधार जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। बड़वानी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश गोईवाला , उपाध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता, सचिव श्याम एकडी, सह सचिव चंद्रशेखर मराठे,कालीचरन तिवारी, शिव पटेल,आकाश भाभोर, इंदास आर्य ने बधाई दी। फायनल मैच इंदौर में खरगोन से खेला जायेगा। उक्त जानकारी बडवानी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री श्याम एकडी ने दी।



