बड़वानी। कलेक्टर ने नीति आयोग के आकांक्षी जिला एवं विकासखंड कार्यक्रम की समीक्षा की

बड़वानी। जनोदय पंच। कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी में नीति आयोग (भारत सरकार) के आकांक्षी जिला एवं विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित विभिन्न संकेतकों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और तकनीकी बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए।
प्रमुख निर्देश और समीक्षा के बिंदु
1.पेयजल और भूजल प्रबंधनः- कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि एफएचटीसी (कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन)के कार्यों में तेजी लाएं ताकि हर घर तक नल से जल पहुंचे। साथ ही, ग्राउंड वाटर एक्सट्रैक्शन (भूजल दोहन) से संबंधित तकनीकी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने को कहा।
2.एनक्यूएएस सर्टिफिकेशनः-स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केंद्रों को एनक्यूएएस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक)के अनुरूप तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
3.शिक्षा और सीडब्ल्यूएसएन ट्रेनिंगः- शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि सीडब्ल्यूएसएन यानी विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शिक्षकों और सहायकों की ट्रेनिंग प्रभावी ढंग से संचालित की जाए, ताकि इन बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा में बेहतर सहयोग मिल सके।
4.पोषण और बाल विकासः- महिला एवं बाल विकास विभाग को कुपोषण उन्मूलन की दिशा में और अधिक सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए गए। बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिए संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग जमीनी स्तर पर करने को कहा गया।
5.भारत नेट परियोजनाः- डिजिटल इंडिया अभियान के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों को भारत नेट से जोड़ने के कार्य की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाए ताकि शासन की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल सके।इस दौरान संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।



