खरगोन-बड़वानीशिक्षा-रोजगारसेंधवा

सेंधवा: पीएम श्री विद्यालय में छात्रों को बताए गए कलेक्टर के शैक्षणिक सुधार सूत्र

शिक्षक मनोज मराठे ने विद्यार्थियों को परीक्षा रणनीति और अध्ययन अनुशासन की दी जानकारी

जनोदय पंच, सेंधवा। जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार और आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पीएम श्री विद्यालय चाटली में शिक्षक मनोज मराठे द्वारा कलेक्टर द्वारा बताए गए शैक्षणिक सुधार के सूत्रों की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों को रेमेडियल कक्षाओं, नियमित अभ्यास और सघन परीक्षा तैयारी के महत्व से अवगत कराया गया। मनोज मराठे ने कहा कि कलेक्टर द्वारा दिए गए शैक्षणिक सूत्र केवल निर्देश नहीं, बल्कि सफलता का स्पष्ट मार्गदर्शन हैं, जिन्हें गंभीरता से अपनाने पर बोर्ड और वार्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।

मनोज मराठे ने विद्यार्थियों को बोर्ड द्वारा जारी प्रश्न-पत्रों और मॉडल पेपरों का बार-बार अभ्यास करने, कठिन विषयों पर पकड़ मजबूत करने और परीक्षा अवधि में मोबाइल, टीवी तथा अनावश्यक नींद से दूरी बनाकर एकाग्रता के साथ अध्ययन करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि सुबह 4 से 7 बजे और रात्रि 8 से 10 बजे तक का समय अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है। कलेक्टर द्वारा बताए गए शैक्षणिक सुधार सूत्रों में प्रत्येक छात्र की शैक्षणिक स्थिति पर व्यक्तिगत निगरानी, समय से पाठ्यक्रम पूर्ण कराना, पिछले पांच वर्षों के प्रश्न-पत्र हल कराना, कमजोर विद्यार्थियों के लिए रेमेडियल और अतिरिक्त कक्षाएं तथा नियमित अभ्यास सत्र शामिल हैं। विद्यालय की प्राचार्य शारदा जाधव चाटली ने अनुशासन, समय प्रबंधन और निरंतर अभ्यास को सफलता की कुंजी बताया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक बंशीलाल नरगावे, बसंती चौहान, संतोष मूलेवा, चंपालाल कनोजे, दिलीप आर्य, मंजुनाथ दुबे, शैलेन्द्र सोनी, सुनिता नायर सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!