कलेक्टर ने दिव्यांग दंपत्ति को सौंपी 2 लाख रुपये की सहायता राशि
मुख्यमंत्री निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत हितग्राहियों को मिली आर्थिक मजबूती

बड़वानी ; कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह द्वारा शासन की संवेदनशीलता और सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दिव्यांग जोड़ों को आर्थिक संबल प्रदान किया गया है। इसी कड़ी में कलेक्टर ने जनपद पंचायत सेंधवा के ग्राम चचरियापाटी निवासी दिव्यांग श्री आत्रिक एवं उनकी पत्नी श्रीमती रेहदिया को 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने दिव्यांग दंपत्ति से भेंट कर उन्हें सहायता राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। योजना के तहत मिलने वाली इस राशि से नव-विवाहित जोड़े को अपनी गृहस्थी बसाने और आत्मनिर्भर बनने में बड़ी मदद मिलेगी। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं। मुख्यमंत्री निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना का मूल उद्देश्य दिव्यांगजनों के विवाह में आने वाली आर्थिक बाधाओं को दूर करना और उन्हें एक गरिमापूर्ण जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के प्रत्येक पात्र दिव्यांग जोड़े को इस योजना का लाभ समय पर सुनिश्चित किया जाए।
पाटी जनपद के हितग्राहियों को भी मिली सहायता
उल्लेखनीय है कि इसी योजना के तहत कलेक्टर द्वारा जनपद पंचायत पाटी के ग्राम बोकराटा निवासी दिव्यांग दंपत्ति श्रीमती सुमी एवं श्री नरेंद्र को भी 1 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।



