खरगोन-बड़वानी
नशीली दवाओं की रोकथाम हेतु बड़वानी में जिला स्तरीय बैठक 9 जनवरी को

जनोदय पंच। बड़वानी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में नारकोटिक्स और नशीली दवाओं की रोकथाम एवं विभागों के बीच बेहतर समन्वय हेतु 9 जनवरी 2026 को प्रातः 11.15 बजे कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में पुलिस, वन, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, आबकारी, सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण एवं अन्य सहित 10 विभागों के प्रमुख अधिकारी द्वारा सहभागिता की जाएगी। इस बैठक में जिले को नशामुक्त बनाने के लिए अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा एवं आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।



