बड़वानी में जिला कौशल समिति और रोजगार संगी की बैठक आयोजित

बड़वानी; कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति एवं रोजगार संगी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए श्रम विभाग के सहयोग से जिले के सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों का पंजीयन कर प्रशिक्षणार्थियों को नियोजित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, जिले की समस्त आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों का रोजगार संगी पोर्टल पर पंजीयन कराने और माननीय प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल के आगामी आगमन पर छात्रों से कौशल संवाद आयोजित कराने के भी निर्देश दिए गए। रोजगार विभाग को निर्देशित किया गया कि वे जिले के समस्त विभागों से समन्वय स्थापित कर रोजगार संगी पोर्टल पर अधिक से अधिक युवाओं और कंपनियों का पंजीयन कराएँ एवं प्रभारी मंत्री जी से 18 दिसम्बर को पोर्टल के अनावरण ।जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र को इंडस्ट्रियल पार्क में नए उद्योग स्थापित कराने, स्टार्ट-अप हेतु वर्कशॉप आयोजित करने और पीएम विश्वकर्मा योजना में प्रगति लाने पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित हुई, जिला रोजगार अधिकारी श्री टी एस डुडवे, प्राचार्य आईटीआई श्री केतन मालवीया महाप्रबंधक जिला अध्यक्ष उद्योग एवं व्यापार केंद्र श्री कैलाश मॉल, जिला महिला बाल विकास अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, सहायक संचालक उद्यानिकी, श्रम निरीक्षक, प्राचार्य पॉलीटेक्निक, जिला शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।



