सेंधवा में सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज की वार्षिक बैठक संपन्न, समाज की मातृशक्ति को किया प्रेरित, प्रतिभाशाली छात्रा का सम्मान

सेंधवा। सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज सेंधवा की वार्षिक बैठक का आयोजन सोमवार, 8 दिसंबर 2025 को देवझिरी मंदिर प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आशा कमल कुमरावत, अध्यक्ष—निमाड़ मालवा आंचल, बड़वानी तथा मुख्य अतिथि के रूप में क्षमा दिलीप कुमरावत, अध्यक्ष—महिला मंडल कार्यकारिणी राजपुर एवं परमार्थिक ट्रस्ट उज्जैन की सह सचिव को आमंत्रित किया गया। मंच पर संरक्षक सत्यनारायण मालवी, व्यवस्थापक कन्हैयालाल मालवी और सुनील कुमरावत की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अतिथियों का स्वागत बैज पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। विशेष अतिथि आशा कमल कुमरावत ने समाज की महिलाओं को आगे बढ़कर समाज उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि क्षमा कुमरावत ने समाजजनों को संबोधित करते हुए माता-पिता से बच्चों को कम से कम मोबाइल फोन के उपयोग के लिए प्रेरित करने की बात कही।
बैठक के दौरान बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर कुमारी अनुष्का बड़ोदिया को क्षमा कुमरावत द्वारा 1101 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सेंधवा समाज के अध्यक्ष मुकेश कुमरावत, उपाध्यक्ष विनोद कुमरावत, सचिव सत्यम कुमरावत, कोषाध्यक्ष नरेंद्र बड़ोदिया और मीडिया प्रभारी विजय तंबोली सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। इनमें महेंद्र कुमरावत, संतोष कुमरावत, बृजेश कुमरावत, सुरेश मालवी, भरत कुमरावत, ओमप्रकाश कुमरावत, जगदीश कुमरावत, नरेंद्र कुमरावत, योगेश बड़ोदिया, सुरेश कुमरावत, अनिल कुमरावत और संजय कुमरावत सहित बड़ी संख्या में समाजजन और परिजन शामिल थे।

अंत में कार्यक्रम का आभार अध्यक्ष मुकेश कुमरावत, उपाध्यक्ष विनोद कुमरावत और कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमरावत द्वारा व्यक्त किया गया। संचालन कुमारी प्रांजलि कुमरावत और सचिव सत्यम कुमरावत ने किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित परिवारजन के लिए स्नेह भोज का आयोजन भी किया गया।



