बड़वानी पहुंचे पूर्व मंत्री प्रेमसिंह पटेल, नर्मदा परिक्रमा का सादगी से आगाज
ओंकारेश्वर से शुरू हुई नर्मदा परिक्रमा, 15 दिनों में पूर्ण होने का संकल्प

जनोदय पंच। बड़वानी। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने मंगलवार सुबह अपने परिवार के साथ ओंकारेश्वर से नर्मदा परिक्रमा की शुरुआत की। उन्होंने ओंकारेश्वर में सिर पर कलश रखकर इस पवित्र यात्रा का शुभारंभ किया। सादगीपूर्ण ढंग से यात्रा करते हुए वे दोपहर में बड़वानी जिला मुख्यालय पहुंचे।बड़वानी पहुंचने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने शहर के पास नए जागीरदार पूरा घाट पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान यात्रा में शामिल परिजन भी उनके साथ मौजूद रहे। इस नर्मदा परिक्रमा के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल सफेद कुर्ता और धोती पहने हुए नजर आए। परिक्रमा में धरंजय सिंह, शुभम पांडे सहित परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं।
15 दिनों में पूरी होगी यात्रा
यह यात्रा बड़वानी से पाटी और खेतिया होते हुए महाराष्ट्र के प्रकाशा पहुंचेगी, जहां यात्री विश्राम करेंगे। पूर्व मंत्री ने बताया कि यह परिक्रमा मां नर्मदा के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने, परिवार की अच्छी सेहत, मानसिक शांति और समाज के कल्याण के संकल्प के साथ की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा अगले 15 दिनों में पूरी होगी।

धर्म, आस्था और संस्कारों से जुड़ी यात्रा
प्रेमसिंह पटेल ने इस यात्रा को धर्म और आस्था से जुड़ा बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और सनातन संस्कृति आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी पद या शिक्षा इंसान को अपनी जड़ों से दूर नहीं कर सकती और नर्मदा मैया ने उनके परिवार को सदैव धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है।

राजनीति और धर्म में नर्मदा परिक्रमा का महत्व
नर्मदा परिक्रमा का मध्य प्रदेश की राजनीति और धर्म में विशेष महत्व रहा है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पुत्र और बहू तथा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी नर्मदा से जुड़ी यात्राएं कर चुके हैं। अब प्रेमसिंह पटेल भी इसी भक्ति मार्ग पर पैदल निकले हैं।



