शासकीय आदर्श महाविद्यालय बड़वानी– प्रेरणा व्याख्यान- जिंदगी से बड़ी कोई चीज नहीं- प्राचार्य डॉ प्रमोद पंडित

बड़वानी; शासकीय आदर्श महाविद्यालय बड़वानी में विद्यार्थियों को मानसिक रूप से स्वस्थ और दृढ़ रहने हेतु सतत रूप से मार्गदर्शित और प्रेरित किया जा रहा है /मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग एवं शासन की मंशा अनुरूप युवा पीढ़ी के विद्यार्थियों में शासकीय आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य एवं महाविद्यालय स्टाफ द्वारा सतत रूप से मेंटल हेल्थ को लेकर के अवेयरनेस कार्यक्रम एवं प्रेरणा व्याख्यानों का आयोजन किया जा रहा है/ इसी संदर्भ में आज महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद पंडित ने महाविद्यालय में प्रदर्शित वॉल पेंटिंग/ पोस्टर में उमंग हेल्पलाइन के नंबरों का और विद्यार्थियों को सहायता के समय में जारी नंबरों को प्रदर्शित करते हुए विद्यार्थियों से आवाह्न किया कि वे सफलता और असफलता को समभाव में लें और मानसिक रूप से स्वस्थ रहें /

उन्होंने कहा कि जिंदगी सबसे बड़ी सौगात है/ अगर हम मानसिक रूप से दृढ़ होकर जीवन को जिएंगे तो कोई कारण नहीं कि हम हमारे जीवन निर्वाह के कई प्रकार के साधनों को अपनाते हुए एक सफल एवं समृद्ध जीवन को जीते हुए समाज में अपना स्थान बना सकते हैं/ लेकिन इसके लिए हमें स्वयं के प्रति विश्वास (श्रद्धा) और आत्म धैर्य (सबुरी) को रखना होगा/ तभी हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर पाएंगे क्योंकि आज की युवा पीढ़ी कल के राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक हैं/ और समाज और राष्ट्र निर्माता है /इसलिए युवाओं का दायित्व है कि वे हमेशा विकट परिस्थितियों में भी अपने किसी प्रकार के तनाव में ना आते हुए सतत रूप से प्रयास करें/ निश्चित रूप से वे सफल होंगे और समाज में स्थापित होगे/असफलता अंततः सफलता में परिवर्तित होती है कई बार उसमें हमें अधिक समय संघर्ष करना पड़ता है।
यह कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ अनिल पाटीदार द्वारा संयोजित किया गया एवं भूगोल के विभाग डॉ दिनेश पाटीदार ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सतत रूप से प्रेरणा कार्यक्रमो में अपनी सक्रिय सहभागीता निभाएं और प्राध्यापको द्वारा दी जा रही प्रेरणादायक बातों को को जीवन में उतारे। डॉ.राजेंद्र चौहान का सहयोग प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में शीतल निशा, सुनीता, मीनाक्षी, अरूण, सारिका, अर्जुन, लक्ष्य, रवीन्द्र, राकेश सहित बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।।



