खरगोन-बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी: बालकुआ के पास सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत
निवाली निवासी युवक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत, पुलिस जांच में जुटी

बड़वानी थाना क्षेत्र के ग्राम बालकुआ के पास घटियाबयड़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में निवाली निवासी अश्विन बर्डे की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना पर डायल 112 तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बड़वानी थाना क्षेत्र से गुरुवार को एक दुखद सड़क हादसे की जानकारी सामने आई है। ग्राम बालकुआ के पास घटियाबयड़ी में एक बाइक सवार युवक की अचानक हुई दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान निवाली निवासी अश्विन बर्डे के रूप में हुई है। बताया गया कि वे अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे, इसी दौरान घटियाबयड़ी मार्ग पर अचानक हुए हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी।
डायल 112 और पुलिस की कार्रवाई
दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्थानीय थाना पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।



