बड़वानी: विशेष पुनरीक्षण 2026 में जिले ने तय समय से पहले हासिल किया शत-प्रतिशत लक्ष्य
बड़वानी जिले ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में 100% डिजिटलाइजेशन पूर्ण कर प्रदेश में उल्लेखनीय स्थान बनाया।

बड़वानी जिले ने निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 में 100 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन का लक्ष्य समय से पहले पूरा किया। दुर्गम क्षेत्रों, नेटवर्क समस्याओं और लंबी दूरी की चुनौतियों के बावजूद टीमों ने घर-घर पहुंचकर डेटा एकत्र किया और निर्धारित समय में कार्य संपन्न किया।
बड़वानी जिले ने निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 में 100 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन का लक्ष्य निर्धारित समयसीमा में पूरा कर लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह ने इस उपलब्धि पर सभी ईआरओ, एईआरओ, बूथ लेवल अधिकारियों, कर्मचारियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह सफलता पूरी टीम की उत्कृष्ट कार्यकुशलता और समर्पण का परिणाम है।
कठिन परिस्थितियों में निरंतर कार्य
निर्वाचन कार्य के दौरान जिले को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। बड़वानी एक आदिवासी बहुल जिला है, जहाँ कई क्षेत्र पहाड़ी, वनांचल एवं नेटवर्क विहीन हैं। इन स्थानों तक पहुंचकर डेटा एकत्र करना बेहद कठिन था। कई गांवों में दूरी अधिक होने के कारण अधिकारियों और बीएलओ को लंबी पैदल यात्राएं करनी पड़ीं। इसके बावजूद, सभी टीमों ने सतत निगरानी और आपसी समन्वय के साथ कार्य को समय पर पूरा किया।
बीएलओ के योगदान की सराहना
श्रीमती जयति सिंह ने बताया कि जमीनी स्तर पर बीएलओ की अथक मेहनत के कारण ही मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य निर्धारित समय से पहले संपन्न हुआ। बीएलओ ने दुर्गम रास्तों और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी घर-घर पहुंचकर गणना पत्रक मतदाता का डेटा संकलन और डिजिटलाइजेशन पूर्ण किया। जिले ने शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कर प्रदेश में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है।
सफलता का सकारात्मक प्रभाव
इस उपलब्धि से आगामी निर्वाचन प्रक्रिया में सुगमता आएगी। मतदाता अब अपनी जानकारी ऑनलाइन जांच सकेंगे और त्रुटि सुधार में सुविधा प्राप्त करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी के सहयोग से यह कार्य 100 प्रतिशत गुणवत्ता के साथ पूरा हुआ है।



