इंदौर संभागायुक्त द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

बड़वानी; इंदौर संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने ठीकरी विकासखंड के शासकीय उत्कृष्ट हाईस्कूल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह, उप निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनास एवं एसडीएम राजपुर श्री कुमार सानू देवड़िया उपस्थित रहे।
इस दौरान इंदौर संभागायुक्त ने सीधे बीएलओ से मिलकर एसआईआर का कार्य की गति और गुणवत्ता संबंधी जानकारी प्राप्त की। साथ ही अनुपस्थित, स्थानांतरित, दोहरी प्रविष्टि एवं मृतक मतदाताओं के सत्यापन एवं मैपड मतदाताओं में से 10 प्रतिशत के सत्यापन सबंधी की जानकारी बीएलओ से प्राप्त कर मतदाता सूची को त्रुटिहीन और अद्यतन बनाने का महत्वपूर्ण कार्य गंभीरता और सटीकता से पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनास ने बताया कि जिले में सभी मतदान केंद्रों पर अनुपस्थित, स्थानांतरित, दोहरी प्रविष्टि एवं मृतक मतदाताओं मतदाताओं की सूची मतदान केंद्र के बाहर चस्पा कर दी गई है।



