खरगोन-बड़वानी
खेतिया कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री दिनेश खंडेराव सोनिस पुनः नियुक्त

खेतिया। शंकर सिरसाठ। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश खंडेराव सोनिस को पुनः ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्री सोनिस के नेतृत्व में कांग्रेस संगठन लगातार मजबूत हुआ है और जनसेवा के कार्यों को नई दिशा मिली है। पुनः उनकी नियुक्ति से संगठन को और मजबूती मिलेगी तथा क्षेत्र में विकास एवं जनहित के मुद्दों को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।
इस अवसर पर श्री दिनेश सोनिस ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे तथा संगठन को मजबूत करने के साथ आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएंगे।



