खरगोन-बड़वानी
पानसेमल कॉलेज रोड निर्माण को मिली स्वीकृति, महाविद्यालय परिवार व विद्यार्थियों ने जताया विधायक का आभार

पानसेमल। रमन बोरखड़े। पानसेमल विधायक कार्यालय पर शनिवार को शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी महाविद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थियों ने विधायक श्याम बर्डे से सौजन्य भेंट की। इस दौरान महाविद्यालय से मुख्य सड़क तक 1.80 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण हेतु स्वीकृत 4 करोड़ 33.28 लाख रुपये की राशि के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया गया।
महाविद्यालय परिवार ने विधायक बर्डे का पुष्पगुच्छ और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह सड़क आने वाले समय में हजारों विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित और सुगम आवागमन का मार्ग प्रशस्त करेगी। साथ ही क्षेत्र की शैक्षणिक गतिविधियों और नागरिकों की सुविधा में यह निर्माण कार्य मील का पत्थर साबित होगा।
मुलाकात के दौरान जनभागीदारी अध्यक्ष सचिन चौहान, जिला उपाध्यक्ष राम सोनाने, मंडल अध्यक्ष चन्द्रकान्त महाजन, बाबूदान चौहान, प्राचार्य प्रो. संगीता भंडारी, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. सुनिल बागले, डॉ. राजेश दिवाकर, डॉ. मन्जुला चौहान, संतोष चौहान, अरूण जाधव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।