सेंधवा; नगर पालिका ने धार्मिक स्थलों पर चलाया सफाई अभियान
नगर पालिका परिषद सेंधवा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत धार्मिक स्थलों सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।

सेंधवा में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा विशेष स्वच्छता कैलेंडर के अनुसार लगातार गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। धार्मिक स्थलों पर सफाई, कचरा संग्रहण और नागरिकों में जागरूकता फैलाने पर विशेष ध्यान दिया गया है।
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के उद्देश्यों की पूर्ति और नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रदेशभर के नगरीय निकायों में व्यापक अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों, बाजार क्षेत्रों, आवासीय मोहल्लों और विभिन्न संस्थानों में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही आमजन को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराते हुए उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।

विशेष स्वच्छता कैलेंडर का क्रियान्वयन
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद सेंधवा द्वारा 1 दिसंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक स्वच्छता गतिविधियों का विशेष कैलेंडर तैयार कर विविध कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इस अवधि में प्रत्येक दिवस पर निर्धारित गतिविधियों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है। नगर में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सफाई, जागरूकता और निगरानी कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।

धार्मिक स्थलों पर विशेष सफाई कार्य
अभियान के तहत नगर के प्रमुख धार्मिक स्थलों के परिसर और आसपास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सफाई कर्मियों द्वारा परिसर की गहन सफाई, कचरा संग्रहण, जल निकासी व्यवस्था सुधारने और आसपास की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया। इस कार्रवाई के साथ नागरिकों को धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस गतिविधि में स्वच्छता निरीक्षक मोहन धामोने, तथा सफाई टीम की उपस्थिति रही।



