खरगोन-बड़वानी
महाराष्ट्र के सटाणा से शुरू हुई श्री खाटू श्याम बस का श्याम प्रेमियों ने नगर में किया स्वागत

पानसेमल । शंकर शिरसाठ। राजस्थान के सुप्रसिद्ध देवस्थान श्री खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए महाराष्ट्र के सटाणा से श्री श्याम दरबार ट्रेवल्स सुविधा प्रारंभ की गई है । बस पानसेमल व्हाया खाटू श्याम जाएगी । इस बस के शुरू होने से खाटू श्याम प्रेमियों में खुशी की लहर है । बस के नगर आगमन पर नगर के श्री खाटू श्याम प्रेमियों ने बस का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।एवं खाटू श्याम बस सुविधा शुरू करने पर ट्रेवल्स के संचालक का पुष्पहार पहनाकर, अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया गया । बस का संचालन कर रहे सतीश बर्डे ने बताया कि पानसेमल से श्री खाटू श्याम का किराया नॉन स्लीपर 1500 एवं स्लीपर का किराया 2000 होगा । बस के शुरू होने से श्याम प्रेमियों को अब खाटू श्याम जाना सरल एवं सुगम होगा



