सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत बड़वानी जिले के विभिन्न मंडलों में हुआ खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ, सैकड़ों खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ लिया भाग

बड़वानी ; सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत बड़वानी जिले के पानसेमल एवं जलगोन, सिलावद, सेंधवा ग्रामीण तथा ओझर मंडल में विविध खेल प्रतियोगिताओं का एक साथ शुभारंभ हुआ। इसी तारतम्य में सोमवार बड़वानी विधानसभा के पुराना थाना परिसर सिलावद, राजपुर विधानसभा के लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल ओझर, सेंधवा विधानसभा के शासकीय महाविद्यालय सेंधवा एवं पानसेमल विधानसभा के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पानसेमल में मण्डल स्तरीय खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। सभी स्थानों के खेल मैदानों में युवाओं का उत्साह, जोश, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक भावना देखने को मिली। सैकड़ों प्रतिभागी खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लेकर खेल महोत्सव को सफल बनाया।
लोकसभा सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत बड़वानी जिले के इन चारों मंडलों में हुए एक साथ शुभारंभ में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया । फिट युवा से विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करते हुए यह महोत्सव युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा को और अधिक प्रबल बना रहा है।

पानसेमल एवं जलगोन मंडल की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ पानसेमल विधायक श्री श्याम बरडे ने किया। खेल मैदान में उपस्थित भारी संख्या में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री श्री सचिन चौहान, जिला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा खेल संयोजक श्री राम सोनाने, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री विनोद वसावे सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण, भाजपा पदाधिकारी, मातृशक्ति और खेल शिक्षक उपस्थित रहे।

सिलावद मंडल में प्रतियोगिताओं का शुभारंभ पूर्व केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल द्वारा किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें उत्साह, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला खेल संयोजक श्री अजय कानूनगो, भाजपा जिला मंत्री श्री रविंद्र कुलकर्णी, श्रीमती बालाजी सेन, मंडल अध्यक्ष श्री अजय यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
सेंधवा ग्रामीण मंडल में शासकीय महाविद्यालय खेल मैदान पर प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई, जहां खिलाड़ियों के उत्साह और ऊर्जा ने महोत्सव को विशेष बनाया। इस दौरान श्री विकास आर्य, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, श्री कृष्ण कुमार जमरे, श्री रोहित गर्ग सहित कई जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ओझर मंडल में लॉटस वैली इंटरनेशनल स्कूल खेल मैदान पर आयोजित प्रतियोगिताओं का शुभारंभ लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल के साथ अन्य अतिथियों ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अजय यादव, जिला कोषाध्यक्ष श्री विनय सोनी, विधानसभा खेल संयोजक श्री प्रकाश चौहान, मंडल अध्यक्ष श्री शशिकांत साहू सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

बड़वानी जिले के सभी मंडलों की मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं आयोजन 16 से 22 नवंबर तक किया जाएगा । इसके संपन्न होने के उपरांत जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं 23 से 29 नवंबर तक तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 2 दिसंबर के बाद आयोजित होंगी।






