अंजड़ में नगरी माता मंदिर भंडारे में उमड़ा जनसैलाब, 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पाई प्रसादी
सतपुड़ा पहाड़ी स्थित नगरी माता मंदिर परिसर में देर रात तक चला भंडारा, कन्या भोज और विशेष अभिषेक के साथ श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

अंजड़। सतीश परिहार-रोहित मंडलोई। नगर के नगरी माता मंदिर में वार्षिक भंडारे के दौरान हजारों श्रद्धालु पहुंचे, जहां विशेष अभिषेक, कन्या भोज और भजन संध्या के साथ देर रात तक प्रसादी वितरण हुआ। आयोजन में बड़ी संख्या में सेवादारों की भागीदारी रही और पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।
बड़वानी जिले के अंजड़ में स्थित सतपुड़ा की पहाड़ी पर विराजमान नगरी माता मंदिर में बुधवार शाम से शुरू हुए विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भंडारा देर रात 10 बजे के बाद तक चलता रहा। प्रतिवर्ष दीपावली के बाद आयोजित किए जाने वाले इस भंडारे में 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने नगरी माता के दरबार में मत्था टेककर माताजी के दर्शन किए और कड़ी-खिचड़ी की प्रसादी ग्रहण की। समस्त व्यवस्थाओं के संचालन के लिए सुबह से ही लगभग 300 से अधिक सेवादार जुटे। भंडारे के लिए ईंजु माताजी और नगु माताजी का विशेष अभिषेक और श्रृंगार किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कन्या भोज के उपरांत भंडारा आरंभ किया गया।

भजन संध्या और प्रशासन का सहयोग
आयोजन के दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें गायक कलाकारों ने माता के भजनों, निमाड़ी लोक गीतों और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर भावनात्मक माहौल बनाया। पूरे आयोजन को सफल बनाने में अंजड़ पुलिस प्रशासन का अहम योगदान रहा, जिसने व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग दिया।









