INDORE NEWS इंदौर में बीआरटीएस रोड का नाम बदला, अटल बिहारी मार्ग के नाम से जाना जाएगा
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी और सुशासन दिवस के अवसर पर नगर निगम ने लिया निर्णय
इंदौर के प्रमुख मार्ग एबी रोड का नाम बदलने का निर्णय लिया गया है। नगर निगम द्वारा यह फैसला जन्म शताब्दी और सुशासन दिवस के अवसर पर किया गया। अब तक बीआरटीएस रोड के नाम से पहचाने जाने वाले इस मार्ग को नया नाम दिया गया है।
एबी रोड का बदला नाम
इंदौर का जीवन रेखा मार्ग कहे जाने वाला एबी रोड अब अटल बिहारी मार्ग के नाम से जाना जाएगा। नगर निगम द्वारा यह निर्णय जन्म शताब्दी के अवसर पर लिया गया। अब तक यह मार्ग बीआरटीएस रोड के नाम से पहचाना जाता था, जिसे अब नए नाम से पहचान मिलेगी।
यातायात और मार्ग का महत्व
यह मार्ग लंबे समय तक आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में जाना जाता रहा है। भारी वाहनों के दबाव को कम करने के लिए पहले पूर्वी रिंग रोड और बाद में पूर्वी बायपास का निर्माण किया गया। वर्तमान में यह राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं कहलाता, लेकिन दस्तावेजों में अब भी इसे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में दर्ज किया गया है।

सुशासन सम्मेलन में हुआ निर्णय
पूर्व प्रधानमंत्री ए अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नगर निगम द्वारा सुशासन सम्मेलन का आयोजन अटल परिषद सभागृह में किया गया। सम्मेलन में एबी रोड का नाम अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रकवि सत्यनारायण सत्तन, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मुख्य रूप से उपस्थित थे।
वाजपेई जी के विचारों का स्मरण
अतिथियों ने वाजपेई जी के आदर्शों, विचारों और राष्ट्र प्रेम की अवधारणा को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि वे राजनीति के संत थे और विरोधी भी उनका सम्मान करते थे। उनके सार्वजनिक जीवन में राष्ट्रहित, लोकतांत्रिक मूल्यों, सुशासन और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई, जो आज भी मार्गदर्शक हैं।
इस अवसर पर भाजपा कार्यालय में अटलजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। वहीं शाम को पाटनीपुरा क्षेत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है।



