मुंबई: सलमान खान ने फैमिली और दोस्तों संग मनाया 60वां जन्मदिन, घर में दिखा जश्न का माहौल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं बर्थडे पार्टी के इनसाइड वीडियो और तस्वीरें

फिल्म अभिनेता ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर निजी समारोह में परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ जश्न मनाया। इस दौरान केक कटिंग से लेकर मेहमानों की मौजूदगी तक के दृश्य सामने आए, जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक
27 दिसंबर को 60 वर्ष पूरे होने पर सलमान खान ने 26 दिसंबर की रात परिवार और करीबी दोस्तों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया। पार्टी के दौरान घर में मेहमानों की आवाजाही देखने को मिली। बर्थडे बैश की इनसाइट तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिनमें जश्न का माहौल साफ नजर आया। सलमान खान ने पैपराजी के सामने भी केक काटा।
परिवार और मेहमान एक छत के नीचे
वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान के घर पर मेहमानों की मौजूदगी दिखाई दी। इनमें सलीम खान, सुहैल खान, और परिवार के अन्य सदस्य नजर आए। सलमान खान ब्लू डेनिम और काली टी-शर्ट में दिखे। उन्होंने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार जन्मदिन की शुभकामनाएं देते रहे।
आगामी फिल्म को लेकर चर्चा
27 दिसंबर 1965 को जन्मे सलमान खान आने वाले समय में फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आने वाले हैं। इससे पहले 2025 में रिलीज हुई उनकी फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थी। बैटल ऑफ गलवान का निर्देशन अपूर्व लखिया ने किया है, जिसमें चित्रांगदा सिंह अभिनय कर रही हैं। यह फिल्म जून 2026 में रिलीज हो सकती है।



