खेतिया; नाली में मिला अज्ञात युवक का कंकाल, जेब से बीड़ी का बंडल और माचिस बरामद, पुलिस पहचान में जुटी
मलगांव रोड पर खेत के पास नाली में मिला कंकाल, शव पूरी तरह सड़कर कंकाल में बदला, पुलिस आसपास के गुमशुदगी मामलों का मिलान कर रही है।

खेतिया। शंकर शिरसाठ। खेतिया क्षेत्र में मलगांव रोड पर एक खेत के पास नाली में अज्ञात युवक का कंकाल मिला। कपड़े, जेब के सामान और बेडशीट बरामद हुई, पर पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और नागरिकों से जानकारी देने की अपील की।
खेतिया थाना क्षेत्र के मलगांव रोड पर रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक खेत के पास स्थित नाली में अज्ञात युवक का कंकाल मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही की और मामला दर्ज किया। खेतिया निवासी चेतन पिता शांतिलाल जैन, ने इस बारे में खेतिया थाने को जानकारी दी थी। पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने पर स्पष्ट हुआ कि शव काफी पुराना है और शरीर पर मांस या चमड़ी बिल्कुल नहीं थी। मृतक की उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष बताई गई है।
कपड़ों और सामान से भी नहीं हो सकी पहचान
खेतिया थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कनेश, ने बताया कि मृतक ने भूरे रंग की फुल स्लीव टी-शर्ट, काले रंग की जींस पैंट और माचो कंपनी का काले रंग का अंडरवियर पहना था। उसकी कमर पर काले रंग की चमड़े की बेल्ट बंधी मिली, जिस पर अंग्रेजी में ‘स्व्टम्’ और दूसरे विवरण में ‘स्व्टम्’ लिखा हुआ पाया गया। मृतक की जेब से माचिस की डिब्बी, ऊंट छाप बीड़ी का बंडल और मिट्टी की टूटी चिलम बरामद हुई। शव के पास गुलाबी रंग की बेडशीट भी मिली, जिस पर सफेद डिजाइन बनी हुई थी। इसके बावजूद मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
पुलिस की जांच और पहचान के लिए अपील
खेतिया पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी के मामलों का मिलान किया जा रहा है, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान सामने नहीं आई है। पुलिस ने अपील जारी करते हुए कहा है कि यदि कोई व्यक्ति मृतक के कपड़ों, बरामद सामान या हुलिये के आधार पर पहचान कर सके तो तत्काल खेतिया थाना प्रभारी सुरेंद्र कनेश से संपर्क करें। पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ा रही है और सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।



