खरगोन-बड़वानी
बड़वानी: दिव्यांगजनों ने 1500 रुपये मासिक पेंशन की मांग की, कलेक्ट्रेट में सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
बड़वानी में दिव्यांग कल्याण परिषद ने पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया

बड़वानी। दिव्यांग कल्याण एवं विकास परिषद द्वारा दिव्यांगजनों के अधिकारों, पुनर्वास, सम्मान और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्यरत संस्था के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट में सौंपा गया। ज्ञापन में दिव्यांगजनों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए पेंशन बढ़ाने की मांग की।
जानकारी अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी मेनिफेस्टो में दिव्यांगजनों की पेंशन 600 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा की थी। इसी को लागू कराने की मांग को लेकर दिव्यांगजनों ने यह ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।



