इंदौर: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर की कीमत गिरी, 7 करोड़ में सिमटे
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों पर रहा खास फोकस, कई खिलाड़ियों को टीमों ने रिटेन किया

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन और कीमत चर्चा में रही। कुछ खिलाड़ियों को बड़ी रकम मिली, जबकि कुछ की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई। नीलामी के नतीजों ने क्रिकेट प्रशंसकों को चौंकाया।
नीलामी में वेंकटेश अय्यर की कीमत में भारी गिरावट
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन में इंदौर निवासी ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर सभी की नजरें टिकी थीं। पिछली नीलामी की तुलना में उनसे बेहतर कीमत की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन परिणाम इसके उलट रहे। इस बार वेंकटेश अय्यर को त्ब्ठ ने 7 करोड़ रुपए में खरीदा। उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था। पिछली बार 23.75 करोड़ में बिकने वाले अय्यर को इस बार 16.75 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
पिछले सीजन का प्रदर्शन बना कीमत गिरने की वजह
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था और अगले सीजन में रिटेन भी किया था। हालांकि पिछले सीजन में वे 11 मैचों में सिर्फ 142 रन ही बना सके। घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा। नौ मैचों में उन्होंने 141 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा। गेंदबाजी में भी वे केवल छह विकेट ही ले सके।
कोलकाता से बाहर पहली बार खेलेंगे वेंकटेश
आईपीएल करियर में पहली बार वेंकटेश अय्यर कोलकाता के अलावा किसी अन्य टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। उन्होंने 2021 में आईपीएल डेब्यू किया था और पहले ही सीजन में 10 मैचों में 370 रन बनाए थे। 2023 में उन्होंने 404 रन और 2024 में 370 रन बनाकर टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। अब तक वे 62 आईपीएल मैचों में 1468 रन बना चुके हैं।
मध्य प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों को मिली सफलता
नीलामी में मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार, आवेश खान, अरशद खान, अनिकेत वर्मा और माधव वर्मा को उनकी-उनकी टीमों ने रिटेन किया। रजत पाटीदार पिछली बार आरसीबी के कप्तान रहे थे। आवेश खान को लखनऊ, अरशद खान को गुजरात, अनिकेत वर्मा को हैदराबाद और माधव वर्मा को दिल्ली कैपिटल ने रिटेन किया। वहीं, अशोकनगर के अक्षत रघुवंशी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.20 करोड़ और छिंदवाड़ा के मंगेश यादव को त्ब्ठ ने 5.20 करोड़ रुपए में खरीदा।



