सेंधवा
सेंधवा। लंदन किड्स इंटरनेशनल प्री-स्कूल में नवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन 🌸

सेंधवा। लंदन किड्स इंटरनेशनल प्री-स्कूल में नवरात्रि के पावन अवसर पर बच्चों ने भक्ति और उत्साह के साथ देवी पूजन किया। नन्ही बालिकाएँ नवरूपी माताओं के रूप में सजीं और छोटे-छोटे बालक भैरव बाबा व हनुमान जी बनकर आए — सभी का मन मोह लिया।
शिक्षिका श्रीमती वर्षा मैडम ने बच्चों को नौ देवियों के स्वरूप, उनके महत्व और संदेश के बारे में सरल भाषा में बताया।
प्री-स्कूल कोऑर्डिनेटर श्रीमती शिवांगी मैडम व कुमारी ममता ने बच्चों के साथ मिलकर गरबा रास कराया, जिसमें सभी बच्चे तालियों और ढोल की थाप पर झूम उठे। स्कूल संचालक श्री हिमांशु बोरसे ने माता रूपी कन्याओं के चरण पूजित कर, उन्हें हलवा-चना का भोग कराया।