सेंधवा

सेंधवा: महाराजा अग्रसेन प्रतिमा पर पूजन कर अग्रवाल समाज के 84 समाजबंधु रामेश्वरम तीर्थ यात्रा पर रवाना

धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता के संदेश के साथ 4 से 12 जनवरी तक चलेगी दक्षिण भारत की तीर्थ यात्रा

सेंधवा नगर में अग्रवाल समाज द्वारा धार्मिक आस्था, एकता एवं सद्भावना का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर विधिवत माल्यार्पण एवं पूजन-अर्चन किया गया। इसके पश्चात सेंधवा अग्रवाल समाज के 84 समाजबंधु दक्षिण भारत की पावन रामेश्वरम तीर्थ यात्रा के लिए उत्साहपूर्वक रवाना हुए।

खलघाट में मां नर्मदा का पूजन

यात्रा के दौरान नर्मदा तट खलघाट में मां नर्मदा की पूजा कर विधिवत आरती की गई। इस अवसर पर अजय गोयल शाहदा वालों द्वारा तीर्थ यात्रियों को भोजन प्रसादी कराई गई। अग्रवाल समाज के सुनील अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह तीर्थ यात्रा 4 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य समाज में आपसी एकता, भाईचारे एवं धार्मिक चेतना को सुदृढ़ करना है। यह यात्रा इंदौर अग्रवाल समाज के संजय बाकड़ा द्वारा आयोजित लगभग 1000 अग्रबंधुओं की सामूहिक तीर्थ दर्शन योजना का हिस्सा है। यात्रा का शुभारंभ रविवार को दोपहर 2 बजे इंदौर से हुआ।

यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम

यात्रा का पहला पड़ाव 5 जनवरी को विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में रहेगा, जहां तिलकुटा चौथ के पावन अवसर पर महिलाओं के लिए मेंहदी एवं मंगल गीतों का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 6 जनवरी को यात्री बस द्वारा श्रीशैलम पहुंचेंगे, जहां भव्य ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी तथा संध्या में भजन संध्या का आयोजन होगा। 7 जनवरी को श्रीशैलम से रामेश्वरम के लिए प्रस्थान किया जाएगा। 8 जनवरी को रामेश्वरम पहुंचकर धनुषकोडी के दर्शन किए जाएंगे एवं शाम को भजन संध्या आयोजित होगी। 9 जनवरी को रामेश्वरम में भोलेनाथ की शाही सवारी, 22 कुंडों में पावन स्नान, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन तथा अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया जाएगा। रात्रि 10 बजे तिरुपति बालाजी के लिए प्रस्थान होगा। 10 जनवरी को तिरुपति में विभिन्न दर्शनीय स्थलों के दर्शन एवं धार्मिक कार्यक्रम होंगे। 11 जनवरी को तिरुपति बालाजी के दर्शन कर रात्रि में इंदौर के लिए वापसी यात्रा प्रारंभ की जाएगी।

समाजबंधुओं की सहभागिता

इस तीर्थ यात्रा में अग्रवाल समाज के श्यामसुंदर तायल, कैलाश एरन, गिरधारी गोयल, सुनील अग्रवाल, रमेश गर्ग, दिलीप अग्रवाल, संजय गोयल, अशोक एरन, शंकरलाल मंगल, प्रहलाद मंगल सहित अनेक समाजबंधु शामिल हैं।

यात्रा के शुभारंभ अवसर पर समाजजनों ने इसे आध्यात्मिक ऊर्जा, धार्मिक अनुशासन और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने वाली प्रेरणादायी यात्रा बताया। समाज के वरिष्ठजनों ने सभी यात्रियों की सुखद, सुरक्षित एवं मंगलमय यात्रा की कामना की।


 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!