सेंधवा में 40 पेटी अवैध शराब बरामद, घर में छिपाकर रखा था जखीरा
धनोरा के मोरस्या फलिया में दबिश, आरोपी गिरफ्तार — शराब की कीमत डेढ़ लाख बताई गई

सेंधवा; रमन बोरखड़े। ग्रामीण थाना क्षेत्र की चाचरिया चौकी पुलिस ने धनोरा के मोरस्या फलिया में दबिश देकर एक घर से 40 पेटी देशी शराब बरामद की। कार्रवाई में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है।
घर में छिपाकर रखी थी 40 पेटी देशी शराब
चाचरिया चौकी पुलिस ने सोमवार सुबह धनोरा के मोरस्या फलिया में कार्रवाई करते हुए एक मकान से 360 बल्क लीटर (40 पेटी) देशी शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से 22 वर्षीय कलरसिंह पिता सायला मोरे, निवासी धनोरा मोरस्या फलिया को गिरफ्तार किया। शराब की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई गई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस, दबिश में मिली सफलता
चौकी प्रभारी केशव यादव ने बताया कि सोमवार अलसुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी के घर में अवैध शराब का भंडारण किया गया है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और एसडीओपी अजय वाघमारे के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी ओपी सिंह चौंगडे के निर्देशन में टीम गठित की गई। इसके बाद धनोरा के मोरस्या फलिया स्थित आरोपी के घर दबिश देकर भारी मात्रा में देशी शराब जब्त की गई।
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज, पूछताछ जारी
चौकी प्रभारी यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी ने यह शराब कहां से खरीदी थी और इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था। इस कार्रवाई में एएसआई राकेश मंडलोई सहित चौकी की पुलिस टीम शामिल रही।



