सेंधवा में मुंबई-आगरा हाईवे पर कंटेनर-बाइक की टक्कर, कंटेनर में लगी आग
गायत्री मंदिर के पास कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, 300 मीटर तक घसीटने के बाद लगी आग, पुलिस जांच में जुटी

सेंधवा के मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंटेनर और बाइक की टक्कर के बाद कंटेनर में आग लग गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हादसे के बाद चालक-कंडक्टर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेंधवा के मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गायत्री मंदिर के समीप एक कंटेनर और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल कंटेनर के पिछले टायर में फंस गई, जिसे कंटेनर चालक करीब 200 से 300 मीटर तक घसीटता रहा। इसी दौरान घर्षण के कारण कंटेनर में अचानक आग लग गई।

देहरादून से पुणे जा रहा था कंटेनर
जानकारी के अनुसार, कंटेनर क्रमांक DB 20 GC 1875 देहरादून से पुणे की ओर जा रहा था। हादसे के तुरंत बाद कंटेनर से आग की लपटें उठने लगीं और धुआं दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ।
चालक, परिचालक और बाइक राइडर मौके से फरार
आग लगते ही कंटेनर का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। जिस मोटरसाइकिल को टक्कर मारी गई थी, उसका चालक भी घटनास्थल पर मौजूद नहीं मिला। पुलिस बाइक चालक के साथ-साथ कंटेनर चालक और परिचालक की तलाश कर रही है।
दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही सेंधवा नगर पालिका की फायर फाइटर टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।
आग बुझने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को सुचारु कराया। फिलहाल पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है और फरार लोगों की तलाश जारी है।



