सेंधवा
सेंधवा: सांदीपनि विद्यालय में 12वीं छात्रों को निशुल्क अंग्रेजी मार्गदर्शिका वितरित हेडलाइन
हस्तलिखित अंग्रेजी मार्गदर्शिका का वितरण, कमजोर छात्रों के लिए उपयोगी

सेंधवा। नगर के सांदीपनि विद्यालय में शिक्षक अनीस शेख द्वारा कक्षा 12वीं की हस्तलिखित निशुल्क अंग्रेजी मार्गदर्शिका का वितरण छात्रों को किया गया। मार्गदर्शिका में ग्रामर के साथ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर सरल भाषा में शामिल किए गए हैं, जिससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी में सहायता मिलेगी। लेटर राइटिंग, रिपोर्ट राइटिंग और पोयम के प्रश्न भी मार्गदर्शिका में समाहित किए गए हैं।
विशेष रूप से सी और डी ग्रेड प्राप्त छात्राओं के लिए तैयार की गई यह मार्गदर्शिका अध्ययन में सहायक होगी। विद्यालय परिसर में आयोजित वितरण कार्यक्रम में छात्रों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरल भाषा में तैयार सामग्री से विषय को समझना आसान होगा



