सेंधवा में मन की बात का सीधा प्रसारण, 24 वार्डों में कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने सुने प्रधानमंत्री के विचार

सेंधवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 126 वा एपिसोड को नगर के 24 वार्डो के सभी मतदान केंद्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों ने प्रसारण देखा व सुना ।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की जनता को मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दोपहर 11 बजे नगर के 24 वार्डो के प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ सुना व देखा गया । कार्यकर्ताओं ने मन की बात के प्रसारण की सेल्पी लेकर एप पर अपलोड भी की गई । कार्यक्रम के अंतर्गत मोदीजी ने देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शाहिद भगतसिंह, भारत रत्न लता मंगेशकर को याद किया आने वाले त्योहार नवरात्रि, छठ पूजन का जिक्र कर खादी का उपयोग ज्यादा करने स्वदेशी वस्तु को खरीदने का आव्हान करने के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष होने व संघ द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जाने कार्य का उल्लेख किया । इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एस वीरा स्वामी, नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव, विकास आर्य, राहुल पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को आत्म निर्भर बनाने व देश में उत्पादन वाली वस्तु का सेवन करने पर जोर देना । इस बात का प्रतीक है कि देश के हर युवा के हाथ में काम हो । जिससे गरीबी हटेगी, देश का हर नागरिक आत्म सम्मान के साथ जाएगा । इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 4 तारीख को किले के अंदर होनेवाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक स्वयंसेवक भाग लेने की अपील की है ।
सोमवार को आयोजित होगी आत्म निर्भर भारत की कार्यशाला
भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार को आत्म निर्भर भारत पर कार्यशाला भी आयोजित की जावेगी । उक्त कार्यशाला नपा अध्यक्ष जनसंपर्क कार्यालय पर दोपहर 11 बजे आयोजित की जावेगी । कार्यशाला में पूर्व जिला अध्यक्ष ओम खंडेलवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । इस दौरान जिला कार्यकारणी में नियुक्त हुए पदाधिकारी छोटू चौधरी जिला उपाध्यक्ष, विवेक छाबड़ा जिला मंत्री, मेघा एकड़ी जिला मंत्री का स्वागत समारोह भी आयोजित किया जाएगा ।