सेंधवा: किला परिसर व मंडी मार्गों की बदहाली पर अजजा आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिया संज्ञान, सात दिन में स्वीकृति का आश्वासन

सेंधवा। किला परिसर के भीतर एवं उसके पीछे कृषि उपज मंडी समिति के अंतर्गत आने वाले मार्गों की अत्यंत जर्जर स्थिति को लेकर अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। लंबे समय से इन मार्गों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण आम नागरिकों, किसानों, व्यापारियों एवं राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दौरान स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। मार्गों की इस बदहाल स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक (एमडी) पुरुषोत्तम आईएएस से दिल्ली से दूरभाष पर चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने मंडी समिति के अंतर्गत आने वाले किला परिसर के अंदर एवं बाहर के मार्गों की वर्तमान वस्तु स्थिति से विस्तारपूर्वक अवगत कराया और इन मार्गों को शीघ्र दुरुस्त कर नए निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की मांग रखी।
श्री आर्य ने कहा कि यह मार्ग केवल मंडी से जुड़ा हुआ ही नहीं है, बल्कि आमजन के दैनिक आवागमन, किसानों की उपज ढुलाई तथा व्यापारिक गतिविधियों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही किले के अंदर स्थित होलकर स्टेट के समय से निर्मित राजराजेश्वर मंदिर जाने का मार्ग भी होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने हेतु प्रतिदिन सुबह शाम आते जाते है ।उन्हें भी बड़ी परेशानी हो रही है। किले के अंदर व किले पीछे का मार्ग की खराब हालत से न केवल समय की बर्बादी हो रही है, बल्कि वाहनों को नुकसान और दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ रहा है। उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया।
इस पर मंडी बोर्ड के एमडी पुरुषोत्तम आईएएस ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि सात दिनों के भीतर प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की जाएगी, ताकि किला परिसर के अंदर एवं बाहर आने वाले मंडी मार्गों का दुरुस्तीकरण एवं नवीन निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ किया जा सके। भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने कहा कि मंडी समिति के अंतर्गत किले के अंदर व किले के पीछे का मार्ग बहुत ही जर्जर होने से कई बार शिकायत की गई थी किंतु स्थानीय मंडी समिति के पास पर्याप्त बजट राशि नहीं होने पर मार्ग का दुरुस्ती करण नहीं हो पा रहा था । इस संबंध उन्होंने व लोगों ने अजजा आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य से मुलाकात कर इस समस्या के निदान निकालने की मांग की थी । आर्य द्वारा मंडी बोर्ड के एमडी पुरुषोत्तम आईएएस से चर्चा करने पर स्थानीय नागरिकों, किसानों एवं व्यापारियों ने आर्य के इस प्रयास की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही वर्षों पुरानी इस समस्या से उन्हें राहत मिलेगी और आवागमन सुगम व सुरक्षित हो सकेगा।



