इंदौर: भंवरकुआं क्षेत्र के रिसोर्ट और विजय नगर के पब पर कार्रवाई, नियम उल्लंघन पर सख्ती, रिसोर्ट और पब किए गए सील
तेज साउंड, बिना लाइसेंस शराब परोसने और नियम उल्लंघन की सूचना पर पुलिस की देर रात कार्रवाई

शहर में देर रात तेज म्यूजिक और पार्टी की सूचना पर पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई की। रिसोर्ट और पब में नियम उल्लंघन पाया गया। साउंड सिस्टम और उपकरण जब्त किए गए, जबकि संबंधित परिसरों को सील कर आगे की जांच शुरू की गई।
देर रात रिसोर्ट पर पुलिस की दबिश
इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात एक रिसोर्ट पर दबिश दी। यहां तेज म्यूजिक और पार्टी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिसर की जांच की। जांच के दौरान रिसोर्ट के कई कमरों में युवक पाए गए।
तेज साउंड और बिना लाइसेंस कार्रवाई
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की। भंवरकुआं थाना क्षेत्र के पालदा स्थित टुलुम रिसोर्ट पर तेज साउंड बजने की सूचना पर रात करीब 2 बजे कार्रवाई की गई। रिसोर्ट के पास शराब पिलाने का वैध लाइसेंस नहीं था। साउंड सिस्टम और डीवीआर जब्त किए गए।
रिसोर्ट संचालक और स्टाफ पर मामला दर्ज
कार्रवाई के दौरान रिसोर्ट मालिक केतन जैन, मैनेजर अजय, गोपाल के खिलाफ प्रिवेंटिव ऑर्डर के वायलेशन का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। पुलिस ने सभी कमरों को खुलवाकर वहां मौजूद युवकों के नाम और नंबर दर्ज किए।
विजय नगर में पब भी किया गया सील
इसके अलावा विजय नगर थाना क्षेत्र में आर.के पब पर भी कार्रवाई की गई। पब बाहर से बंद बताया गया, लेकिन खुलवाने पर अंदर संचालन पाया गया। इस पर पुलिस ने आर.के पब को सील करने की कार्रवाई की।
आगामी पार्टियों को लेकर पुलिस की सख्ती
शहर के पूर्वी क्षेत्र में संचालित पब और बार को आगामी 31 दिसंबर की पार्टियों को लेकर पहले ही दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नियमों के उल्लंघन पर संबंधित संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



