सेंधवा; फरार दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग बालिका पुणे से बरामद
वरला पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के प्रकरण में फरार आरोपी को पकड़ा, बालिका को महाराष्ट्र से सुरक्षित दस्तयाब किया।

वरला क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के प्रकरण में फरार आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने लगातार खोजबीन कर बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया और आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा।
दिनांक 08.11.2025 को फरियादी ने थाना वरला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 13 वर्षीय बेटी दिनांक 07.11.2025 की शाम घर से बिना बताए कहीं चली गई है। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने पर भी बालिका का कोई पता नहीं चला। रिपोर्ट पर थाना वरला में अपराध क्रमांक 294/2025, धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सामने आया कि बालिका को पहले भी आरोपी कालु उर्फ कलिया पिता सखाराम, निवासी वरला, बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया था, जिस पर थाना वरला में पूर्व से अपराध क्रमांक 234/2025, धारा 137(2), 64(2)(एम), 87 बीएनएस, 5/6 पोक्सो एक्ट पंजीबद्ध है। पूर्व प्रकरण में बालिका दस्तयाब कर ली गई थी, किन्तु आरोपी दिनांक 26.07.2025 से फरार चल रहा था। इसी दौरान 07.11.2025 को आरोपी ने पुनः बालिका से संपर्क कर उसे बहला-फुसलाकर ले गया, जिस पर फरार आरोपी पर ₹5000 का ईनाम घोषित किया गया था।

गिरफ्तारी, कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर तथा एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी और बालिका की तलाश हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार पतारसी कर अपहृत बालिका को नासिक–पुणे (महाराष्ट्र) से दस्तयाब किया गया तथा आरोपी कालु उर्फ कलिया पिता सखाराम, निवासी वरला को गिरफ्तार कर 12.12.2025 को सेंधवा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर उसे जेल निरुद्ध किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी वरला निरीक्षक नारायण रावल, उनि रमेशचंद्र चौहान, उनि जिनास्तिका धुर्वे, सउनि संजय पाटीदार, प्रआर अनिल सोलंकी, प्रआर योगेश पाटिल (सायबर सेल) और आर बबुल बडोले की सराहनीय भूमिका रही।



