सेंधवा: अग्रवाल समाज महिला व बहु बेटी मंडल ने तुलसी पूजन कर अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
अयोध्या विहार कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने तुलसी के धार्मिक, औषधीय महत्व और राष्ट्र निर्माण में अटलजी के योगदान को किया स्मरण

सेंधवा। अग्रवाल समाज महिला मंडल एवं बहु बेटी मंडल द्वारा 25 दिसंबर को नगर की अयोध्या विहार कॉलोनी में तुलसी पूजन एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से तुलसी पूजन दिवस मनाया गया और भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
महिला मंडल की अध्यक्ष ज्योत्सना अग्रवाल ने बताया कि 25 दिसंबर को भारत में तुलसी पूजन दिवस भी मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2014 में हुई थी। साधु-संतों द्वारा तुलसी के धार्मिक एवं औषधीय महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस परंपरा की शुरुआत की गई थी। इस दिन तुलसी के पौधे की पूजा कर घर में सुख-शांति, स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा की कामना की जाती है। तुलसी को जल, कुमकुम, अक्षत और दीपक अर्पित कर परिक्रमा व मंत्र जाप किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि तुलसी के औषधीय और आध्यात्मिक गुणों के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी इस दिवस का उद्देश्य है। तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है, जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है।

कार्यक्रम में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए उनके राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान, दूरदर्शी सोच, सादगी और राष्ट्रभक्ति पर प्रकाश डाला गया। उपस्थित महिलाओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन भारतीय राजनीति में नैतिक मूल्यों और सेवा भावना का प्रेरणास्रोत रहा है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान को सम्मान देने हेतु इसे वीर बाल दिवस के रूप में मनाने के निर्णय का सर्वसम्मति से स्वागत किया गया। महिलाओं ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों का अद्वितीय बलिदान देश के प्रत्येक नागरिक, विशेषकर युवा पीढ़ी के लिए साहस, धर्म और राष्ट्रप्रेम की अमिट प्रेरणा है। महिला मंडल सदस्यों ने कहा कि वीर बाल दिवस का आयोजन बच्चों और युवाओं में राष्ट्रभक्ति, त्याग और बलिदान के संस्कार विकसित करेगा।
कार्यक्रम के अंत में तुलसी पूजन कर महिलाओं को तुलसी के पौधों का वितरण किया गया तथा विश्व कल्याण, समाज की एकता और देश की उन्नति की कामना की गई। कार्यक्रम में रानी मंगल, ऊषा तायल, किरण तायल, मीना चौमूवाला, निर्मला मंगल, सुशीला अग्रवाल, संतोष चौमूवाला, सपना गोयल, रितु गोयल, मीना अनूप गर्ग, मीना रमेश गर्ग, लता खंडेलवाल, संतोष तायल, कविता अग्रवाल, श्वेता मित्तल, संगीता मित्तल, निर्मला मित्तल, रजनी तायल, बहु मंडल प्रभारी सरोज मंगल, वर्षा मंगल, कनिका खंडेलवाल, तृप्ति मित्तल सहित महिला मंडल एवं बहु बेटी मंडल की अनेक सदस्याएं उपस्थित रहीं।



