सेंधवा: थाना शहर पुलिस ने दो फरार स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार
ऑपरेशन हवालात के तहत सेंधवा पुलिस की कार्रवाई, लंबे समय से फरार दो आरोपी पकड़े गए

सेंधवा; शहर पुलिस ने लंबे समय से फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है। जिले में ऑपरेशन हवालात अभियान के तहत लंबित स्थाई वारंटियों, फरार और इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को विशेष टीम गठित कर निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन ने थाना क्षेत्र में फरार स्थाई वारंटियों की जानकारी जुटाने हेतु एक टीम गठित की। टीम ने एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन में लंबित न्यायालयीन प्रकरणों की जांच-पड़ताल प्रारंभ की।
जांच के दौरान टीम को थाना सेंधवा शहर के दो फरार स्थाई वारंटियों — प्रकरण SC NIA 38/19, धारा 138 NI Act का आरोपी फिरोज खान, तथा प्रकरण SC NIA 104/21, धारा 138 NI Act का आरोपी अलाउद्दीन लोहार — के संबंध में ठोस जानकारी प्राप्त हुई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय सेंधवा में प्रस्तुत किया, जहाँ आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में फिरोज पिता अजीज खान, उम्र 44 वर्ष, निवासी पंचायती बाड़ी, राजपुर तथा अलाउद्दीन पिता यासीन लोहार, उम्र 45 वर्ष, निवासी टैगोर बाड़ी, सेंधवा शामिल हैं। कार्रवाई में थाना प्रभारी सेंधवा शहर बलजीत सिंह बिसेन और एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



